Rohit Sharma Reaction On His Century: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद अपने पुराने अवतार में वापसी कर ली है। पिछले काफी वक्त से खराब दौर से गुजर रहे हिटमैन ने आखिरकार कटक में आते ही जबरदस्त शतक के साथ अपने ही खास अंदाज में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक लगाकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलायी।
रोहित शर्मा का बल्ला काफी दिनों से शांत था, जहां वो लगातार एक अच्छी पारी को तरस रहे थे। आखिरकार नाकामी का ये दौर थम गया और टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कटक में 90 गेंदों में 119 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के बाद रोहित शर्मा काफी राहत की सांस ले रहे हैं और उन्होंने पारी के बाद एक बड़ी बात कही।
इतना खेल लिया है कि समझते हैं कि क्या अपेक्षा हैं- रोहित शर्मा
बीसीसीआई की वेबसाइट पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,
"मैंने यह खेल लंबे समय से खेला है और मैं समझता हूं कि मुझसे क्या अपेक्षा की जाती है। इसलिए यह सिर्फ मैदान पर जाकर अपना काम करने के बारे में है और आज मैंने जो किया वह मेरी चीजों में से एक था। मेरे माइंड में, यह सिर्फ वही काम करने के बारे में था जो मैं करता हूं। जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता हूं, उसी तरह से कोशिश करने की कोशिश करें। मैं यहां काफी समय से हूं और जानता हूं कि एक या दो बार की पारी से मेरा मन नहीं बदलने वाला है। लेकिन, यह ऑफिस में एक और दिन है।"
इसके बाद उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। रोहित ने कहा कि,
"हमारा काम सिर्फ मैदान पर उतरना और खेलना है। जब तक आप जानते हैं कि आज, जब आप बिस्तर पर जाते हैं, तो आप जानते हैं कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, यही मायने रखता है। हर बार जब मैं मैदान पर जाता हूँ, तो मैं कोशिश करना चाहता हूँ और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ।"
हमें पता होता है कि मैदान में जाकर क्या कहना है- रोहित शर्मा
"कभी-कभी ऐसा होता है, कभी-कभी ऐसा नहीं भी हो सकता है। जब तक मैं स्पष्ट हूँ कि मैं क्या करना चाहता हूँ, यही मायने रखता है। इसके अलावा और कुछ नहीं।"
इसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,
"जब आपने इतने रन बना लिए हैं, तो आपने कुछ किया है। आपको बस उस मानसिकता पर वापस लौटने की जरूरत है कि रन कैसे बनाए जाएं। सुनने में यह बहुत आसान लगता है, लेकिन यह काफी मुश्किल है। लेकिन मेरे माइंड में, यह सिर्फ मजा लेने के बारे में था। हम खेल को इसीलिए खेलते हैं। किसी भी चीज से ज्यादा खेल का आनंद लेना।"