भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलते हुए 11 हजार रन पूरे कर लिये। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल टेस्ट (IND vs ENG) के तीसरे दिन हासिल की। रोहित शर्मा ने वनडे में काफी पहले ओपन करना शुरू कर दिया था लेकिन टेस्ट में उनको यह मौका 2019 में मिला।
रोहित शर्मा ने 246 पारियों में ग्यारह हजार रन पूरे किये, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने यह उपलब्धि 251 पारियों में हासिल की थी। बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 11 हजार रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 241 पारियां खेली थी।
इसके अलावा भी रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच में कई अन्य उपलब्धियां भी हासिल की है। उनमें सबसे अहम 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस स्तर पर पहुँचने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड में उनका नाम 39वें स्थान पर आता है। हालांकि उनके ज्यादातर रन एकदिवसीय क्रिकेट में ही आए हैं जहाँ उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
भारतीय ओपनर ने एक और उपलब्धि यह हासिल की है। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर चुके हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वह अपना आठवां शतक पूरा करने में सफल रहे और ओवरसीज में पहला टेस्ट शतक भी जड़ने में सफल रहे। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और रोहित शर्मा ही अब तक भारत के लिए शतक लगा पाए हैं। चेतेश्वर पुजारा 91 रन तक जाकर आउट हो गए थे।
रोहित शर्मा का करियर समय के साथ बदला है। वह टी20 क्रिकेट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी नीचे खेलते थे। बाद में बतौर ओपनर खेलते हुए उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब हासिल किया था लेकिन बाद में गायब हो गए। 2019 में उनको बतौर ओपनर टेस्ट खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए लगातार रन बनाए। साल 2021 में 1000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।