Rohit Sharma Flop Performance : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। टेस्ट हो या वनडे या रणजी ट्रॉफी हर एक फॉर्मेट में रोहित शर्मा का फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भी रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। वो इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उनका खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उनसे ज्यादा रन तो उस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बना दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया लेकिन यहां पर भी वो कुछ खास नहीं कर पाए।
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म लगातार जारी
अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सात गेंद का सामना करने के बाद वो मात्र 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। रोहित शर्मा के फॉर्म को देखते हुए हर एक फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है। टीम मैनेजमेंट भी रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर काफी चिंतित होगी। रोहित के लगातार खराब प्रदर्शन ने हर किसी को टेंशन में डाल दिया है और टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ गया है।
आपको बता दें कि नागपुर वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया था तो वो भड़क गए। रोहित शर्मा ने कहा था कि "मेरे फ्यूचर को लेकर कई साल से रिपोर्ट्स चल रही हैं लेकिन मैं यहां पर उन चीजों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए नहीं आया हूं। मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहम है। मेरा पूरा फोकस इन मैचों पर है।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी उतने अच्छे लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के दो बड़े बल्लेबाज खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं।