रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर से अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी (IND vs ENG) में शतक जमा दिया। उनके शतक के कारण भारतीय टीम को दूसरी पारी में अच्छी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। यह उनका कुल आठवाँ टेस्ट शतक था लेकिन विदेशी जमीन पर उनके बल्ले से पहली बार शतकीय पारी आई। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं।रोहित शर्मा ने तीसरे दिन के खेल में दूसरे सेशन के दौरान अपना शतक पूरा किया। वह जब 94 रन पर खेल रहे थे, तब मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इस बीच रोहित ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिडविकेट और लॉन्गऑन के बीच से छह रन के लिए बाउंड्री से बाहर भेज शतक पूरा कर लिया।टेस्ट क्रिकेट में उनके 3000 रन भी पूरे हो गए हैं। 43 टेस्ट मुकाबलों में रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है। अगर वह शुरू से ही टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेल रहे होते, तो यह आंकड़ा और आगे जाता। टेस्ट में रोहित शर्मा का औसत 47 का है, जो कहीं से भी खराब नहीं कहा जा सकता है। बतौर ओपनर खेलते हुए पिछले दो साल से वह धाकड़ खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।That first overseas Test 💯 feeling for Rohit Sharma 😃#WTC23 | #ENGvIND pic.twitter.com/pSYcmS307C— ICC (@ICC) September 4, 2021तीसरे दिन के खेल में रोहित शर्मा ने पहले सेशन में धीमी बल्लेबाजी की और खुद को क्रीज पर सेट किया। इसके बाद अगले सेशन में उनकी बैटिंग में तेजी देखने को मिली। चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर रोहित ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपना शतक भी पूरा कर लिया। इंग्लैंड को 99 रन की बढ़त मिलने के बाद उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। इसे बखूबी निभाते हुए उन्होंने सबसे पहले केएल राहुल के साथ अर्धशतकीय भागीदारी निभाई और बाद में पुजारा के साथ साझेदारी की।इस सीरीज में रोहित शर्मा ने अब तक काफी अच्छी बैटिंग की है और 300 से ज्यादा रन उनके बल्ले से निकले हैं। वह 2 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं।