इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Japsprit Bumrah) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको काफी प्रभावित किया। बुमराह ने निचले क्रम में 28 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने एक बेहतरीन छक्का भी लगाया और पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उनके इस छक्के से काफी प्रभावित हैं।
दरअसल भारतीय टीम ने पहली पारी में 205 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि टीम ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं ले पाएगी। एक समय भारतीय टीम को 40 से 50 रनों की बढ़त हासिल होने की उम्मीद थी। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को 278 के स्कोर तक पहुंचा दिया और भारत ने 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
जसप्रीत बुमराह ने सैम करन की गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाया
निचले क्रम में जसप्रीत बुमराह ने शानदार पारी खेली और उनसे इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। बुमराह ने 34 गेंद पर 28 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। सैम करन के खिलाफ जिस अंदाज में उन्होंने छक्का लगाया वो देखने लायक था। बुमराह का ये छक्का काफी शानदार था और यहां तक कि सचिन तेंदुलकर भी इससे काफी प्रभावित हुए।
उन्होंने ट्वीट करके कहा "पुछल्ले बल्लेबाजों के अहम योगदान की वजह से भारत ने एक अच्छी लीड ले ली है। अब देखना ये होगा कि इंग्लैंड की टीम यहां से किस तरह का जवाब देती है। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने जीवन का सबसे अच्छा शॉट आज खेला है।"
अगर मैच की बात करें तो इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड से आगे है। इंग्लैंड को 183 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए। तीसरे दिन तीसरे सेशन में ज्यादा खेल नहीं हुआ और यह सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया। स्टंप्स के समय मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 4 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी पारी में भी उनसे जबरदस्त गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी ताकि इंग्लैंड को जल्द समेटकर भारतीय टीम जीत हासिल करे।