भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) तीसरे टेस्ट मैच (IND v ENG) के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ये जानकारी उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दी। उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर तीसरे टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
शार्दुल ठाकुर ने नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में हिस्सा लिया था और इंजरी की वजह से लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए थे। भारतीय टीम ने वो मुकाबला काफी शानदार तरीके से जीता था। अब एक बार फिर शार्दुल वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के फिटनेस को लेकर दी जानकारी
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। देखना होगा कि हम किस कॉम्बिनेशन के साथ जाते हैं।
अजिंक्य रहाणे ने किसी भी तरह की रोटेशन पॉलिसी से भी इंकार कर दिया और कहा कि सभी गेंदबाजों को पर्याप्त ब्रेक मिला था। उन्होंने आगे कहा,
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद सबको काफी अच्छा ब्रेक मिला। इसलिए सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सब लोग खेलना चाहते हैं जो एक अच्छा संकेत है।
रहाणे ने अपनी और पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। रहाणे इस साल अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और उनकी ख़राब फॉर्म कई बार भारत के लिए परेशानी का सबब बनी है। रहाणे के साथ-साथ पुजारा का फॉर्म भी चिंता का विषय बना रहा है।
हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने एक अहम साझेदारी कर भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था। उन्होंने कहा,
चेतेश्वर और मैं लंबे समय से खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि दबाव और कुछ स्थितियों को कैसे संभालना है। हम उनको लेकर चिंतित नहीं हैं, हम टीम पर ध्यान दे रहे हैं। हम सिर्फ टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं, जो कुछ भी हम नियंत्रित नहीं कर सकते, हम उस बारे में नहीं सोच रहे हैं।"