टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप हो गए हैं। गिल ने 66 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो चौके लगाकर 23 रन बनाए।
शुभमन गिल क्रीज पर उतरने के साथ ही काफी डिफेंसिव खेल रहे थे। बाकी भारतीय बल्लेबाजों से अलग वो काफी संभलकर खेल रहे थे और दबाव उनके ऊपर साफ दिख रहा था। शुभमन गिल अब एक और पारी में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
गिल के एक और फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
शुभमन गिल कुछ इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में मिले मौके को बर्बाद कर रहे हैं।
मैंने कभी नहीं देखा कि क्वालिटी स्पिनर्स के खिलाफ शुभमन गिल कभी भी सहज दिखे हों।
गिल का परफॉर्मेंस काफी साधारण रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन 91 रनों के अलावा शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाए। भारत के पास उनसे बेहतर बल्लेबाज हैं।
शुभमन गिल हालिया समय में राहुल द्रविड़ से कहते हुए।
शुभमन गिल खुद के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। वो टी20 टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं और अब निश्चित तौर पर टेस्ट टीम में भी जगह गंवा देंगे।
शुभमन गिल जब कल बल्लेबाजी के लिए आए थे, तबसे ही वो काफी असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने काफी धीमा खेला और इसी वजह से जल्दी आउट हो गए।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए 30 का औसत कतई स्वीकार्य नहीं है।
Edited by सावन गुप्ता