भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों का प्रयोग काफी चतुराई से करना होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मुकाबला दो फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज में बड़ी जीत हासिल करे, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें।
रोहित शर्मा के ऊपर बैटिंग में भी काफी जिम्मेदारी होगी - सुनील गावस्कर
हैदराबाद में होने वाले मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि इस पिच पर ज्यादा टर्न नहीं मिलेगी और इसी वजह से रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों का प्रयोग काफी सावधानी से करना होगा। उन्होंने कहा,
एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों का प्रयोग काफी चतुराई से करना होगा। आमतौर पर हैदराबाद में गेंद ज्यादा टर्न नहीं होती है। ऐसे में अगर इंग्लैंड पहले बैटिंग करती है और लंच तक उनकी शुरुआत अच्छी रहती है तो फिर देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा किस तरह से अपने गेंदबाजों का प्रयोग करते हैं। पिछली सीरीज के दौरान चेन्नई में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था। उन्होंने दिखाया था कि स्पिन फ्रेंडली पिच पर बल्लेबाजी कैसे की जाती है। अगर उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की तो फिर भारत को अच्छी शुरुआत मिलेगी। इससे बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने ये भी कहा था कि अगर भारतीय बल्लेबाज इस वक्त चल रहे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते तो फिर उनकी तैयारी ज्यादा बेहतर होती।