जार्वो 69 के लगातार तीसरी बार मैदान पर जाने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जार्वो लगातार तीन बार ऐसा कर चुके हैं
जार्वो लगातार तीन बार ऐसा कर चुके हैं

डेनियल जार्विस उर्फ़ जार्वो 69 एक बार फिर से मैदान पर पहुँच गए और सुरक्षाकर्मी उनको वापस लेकर गए। अब तक लगातार तीन मैचों में जार्वो ऐसा कर चुके हैं। हर बार वह भारतीय टीम की जर्सी पहनकर उनको सपोर्ट करने का प्रयास करते हुए मैदान पर जाते हैं। इस हेडिंग्ले में ऐसा करने के बाद उनको लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया गया है। ओवल टेस्ट (IND vs ENG) के चौथे दिन के पहले सेशन में वह गेंदबाजी करने का एक्शन करते हुए गए और नॉन स्ट्राइक पर खड़े जॉनी बेयरस्टो से टकरा गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उनको बाहर लेकर गए। जार्वो लॉर्ड्स और हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान भी मैदान पर चले गए थे। जार्वो को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।

(जार्वो 69 फिर से मैदान में आ गया, यार इसको एंट्री कौन देता है)

(यह आदमी पूर्णतः लीजेंड है)

(जार्वो को टास्क देना चाहिए, वह सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुसता है इसलिए विकेटकीपिंग करानी चाहिए)

(जार्वो को ट्रिब्यूट देने के लिए भारत को जर्सी नम्बर 69 रिटायर कर देनी चाहिए)

(बेयरस्टो को अब निश्चित रूप से क्वारंटीन होना चाहिए क्योंकि जार्वो ने उनको धक्का मारा है)

(जार्वो ने अश्विन से ज्यादा समय मैदान पर गुजारा है)

(जार्वो ने मैदान पर आकर अपना गेंदबाजी कौशल दिखाया)

(मैदान पर जाने के लिए अश्विन को भी जार्वो की तरह करना चाहिए)

(वह बैटिंग कर सकते हैं और इस बार गेंदबाजी भी, फील्डिंग में भी वह अच्छे हैं इसलिए इस सीरीज के बेस्ट ऑल राउंड हैं)

(जार्वो में यह विश्वास कहाँ से आया? मुझे भी चाहिए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma