England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Twoहेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड (England) ने भारत (India) पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। धाकड़ गेंदबाजी के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में भी कुछ ऐसा ही किया है। पहली पारी में अब तक इंग्लिश टीम 8 विकेट पर 423 रन बना चुकी है। इंग्लैंड के पास कुल 345 रनों की बढत है और टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। जो रूट ने एक बार फिर से शतक जमा दिया। वह सीरीज में लगातार रन बना रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी कुछ फीकी रही और इसको लेकर ट्विटर पर फैन्स ने कई बड़ी प्रतिक्रियाएँ दी।When Ishant Sharma opened the innings with a 'no ball', I was sure that India will lose this Test match.@ESPNcricinfo @cricbuzz @cricketnext @SonySportsIndia #ENGvIND #3rdTest #PataudiTrophy2021— Animesh Biswas 🇮🇳 অনিমেষ বিশ্বাস (@BiswasAnimesh) August 26, 2021(जब इशांत ने नो बॉल से शुरुआत की, तब मैं आश्वस्त था कि इंडिया मैच हारेगा)Feels like India is already on follow-on. #ENGvIND #3rdTest #engvsindia #bbccricket #AskTheExpert #IndvsEng #LeedsTest— jatin rathore 🇮🇳 (@iamjatinrathore) August 26, 2021(ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय टीम पहले से ही फॉलोऑन में है)Ishant Sharma has bowled slower than Jadeja in this test.Looks like we have lost this one on the second day itself.🤦‍♂️🤦‍♂️#IndvsEng #3rdTest— AkshayT (@akshayvst) August 26, 2021(इशांत शर्मा गेंदबाजी में जडेजा से भी धीमे रहे, लगता है कि मैच दूसरे दिन ही हार गए)Innings defeat scare for india!!Wake a way for @y_umesh or @imShard for the 4th test. Time for ishant to warm the benches.#engvsindia #3rdTest #IshantSharma— Praveen Dasare (@ImDasare) August 26, 2021(भारतीय टीम पर पारी से हार का खतरा, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को चौथे टेस्ट में जगह देकर इशांत को बाहर करना चाहिए)2 days before indian side was proud on having best fast bowler attack of history . Same side now is yet to bowled out england and they have score 420/7 #engvsindia #3rdTest— Dayo (@AbdullahDayo3) August 26, 2021(2 दिन पहले इंडियन टीम वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण होने पर गर्व कर रहा था और अब यही गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड को आउट नहीं कर पा रहा)इस टेस्ट मैच को देखकर लग रहा है कि भारत का अब इस सीरीज को जीतने का सपना एक सपना ही रहने वाला है....England अब यहां से बचा टेस्ट जीत जाएगा।।। it's 3-1 in favour of England #3rdTest— Abhishek kumar (@Abhishek0937) August 26, 2021Bhai, When Will The Next Test Start? #3rdTest | #engvsindia | #MM pic.twitter.com/jpED0XwhxA— MM Online Service (@mmonlinebet) August 26, 2021India ye match india cricket history ka sbse bhura match harne wale he sure he ye baat 🙏🙏I hope essa na ho🙏🙏 but essa hoga jarur #3rdTest— baj dhaliwal (@Dhaliwalbalraj9) August 26, 2021#3rdTest #IshantSharma #ENGvINDI think this could be the last test match for Ishant Sharma in 2021🧐 pic.twitter.com/7tjeSP6g8D— Mukund bhardwaj (@mukundb27048702) August 26, 2021(मुझे लगता है कि यह इस साल इशांत शर्मा का लास्ट मैच होना चाहिए)Is Rain🌧️ save India🇮🇳 as like 1st test which saved England🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿..?#AskTheExpert @SonySportsIndia #3rdTest— Vànîx01 (@Vnx15524842) August 26, 2021 इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान, हसीब हमीद और रोरी बर्न्स के बल्लों से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। इन सबके बीच भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे और इंग्लिश टीम ने बोर्ड पर 400 से ज्यादा का स्कोर लगा दिया। टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी के आसार लगभग नामुमकिन दिख रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।