England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Fourभारतीय टीम (indian team) के लिए मध्यक्रम की बैटिंग इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) में समस्या बनी हुई है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की फॉर्म लगातर चर्चा का विषय बनी है। वह अब तक चार मैचों में महज एक बार अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं। हर बार मध्यक्रम फ्लॉप होने के कारण ही भारतीय टीम को बड़े रन बनाने का मौका नहीं मिला। ओवल टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए। चौथे दिन के पहले सेशन में वह दूसरी पारी के दौरान बिना खाता खोले ही आउट हो गए।रविन्द्र जडेजा के बाद उनको नम्बर छह पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। रहाणे की खराब फॉर्म चिंता का विषय है और इसे लेकर फैन्स ने भी अब अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। ट्विटर पर रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर किसी अन्य खिलाड़ी को लाने की सलाह भी कई फैन्स ने दी है। कई लोगों ने उनको अब संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली है।Really disappointed with Rahane..Should get over him and give opportunities to other potential players..— JAMES (@ImJames_) September 5, 2021(वास्तव में रहाणे से निराशा हुई है, उन्हें बाहर कर अन्य लोगों को मौके देने चाहिए)@BCCI remove rahane bring sky or ashwin in his place will definitely secure a win..rahane is just waiting a place in team 11 in indian side— Dr lucifer (@righteous1996) September 5, 2021(बीसीसीआई को अब अजिंक्य रहाणे की जगह अश्विन या सूर्यकुमार यादव को लाकर जीत सुरक्षित करनी चाहिए, रहाणे भारतीय टीम में सिर्फ अंतिम ग्यारह के लिए इंतजार में होते हैं)If you still think Rahane should be in playing 11, just sell your useless brain.Itna disappoint to Pujara ne ni kiya jitna Rahane kar raha hai. India is playing with 10 players not 11, specially while batting. Even while fielding, didn't saw much of Rahane. #ENGvsIND— Sameer (@sameerdhiman37) September 5, 2021(अगर अब भी आपको लगता है कि रहाणे को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, तो आपको अपना दिमाग बेच देना चाहिए, इतना निराश पुजारा ने नहीं किया जितना रहाणे ने किया है)If we don't drop rahane now, I think we deserve defeats.. #IndvsEng— Raghavan S (@Raghavans1) September 5, 2021(अगर अब हमने रहाणे को बाहर नहीं किया, तो हारने के हकदार हैं)Congratulations Rahane and all the best for your future endeavours!! You played good cricket when you were in the team.— Bally The Great 😎 (@balrajhk) September 5, 2021(अजिंक्य रहाणे को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ, जब आप टीम में थे तो बहुत अच्छा क्रिकेट खेला)Rahane se achha to Thakur ha bhaiAt least batting and bolwing karta ha.. #AskTheExpert #Ashwin #BCCI #Rahane #Cricket #IND #IndvsEng— Ziggleop JIT (@ziggleopjit) September 5, 2021Rahane should play more domestics now 🙏😫— pragya. (@girlliketoswing) September 5, 2021(रहाणे को अब ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए)Vihari for rahane ?— Samarth (@Samarth30156842) September 5, 2021Lord Shardul Thakur has made more impact in this match than Rahane did in whole Test Series. Sad But True. #ENGvIND— HAMZA (@DrxHamzakhan) September 5, 2021(अजिंक्य रहाणे से ज्यादा प्रभाव शार्दुल ठाकुर ने दिखाया है)#ENGvsIND #RohitSharma #viratkholi #Rahane#IND Indian Batting line up in #Ovaltest 👇 pic.twitter.com/CpvrP2NJMm— Priyanka Chopra (@Priyank74578673) September 5, 2021