इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम की करारी हार के बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी। पहले सेशन में ही टीम इंडिया 278 रन पर आउट होकर पारी से मैच हार गई। इस हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों को धक्का लगा है। भारतीय फैन्स ट्विटर पर जमकर ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। किसी को टीम की प्लेइंग इलेवन में खामी नजर आती है, तो किसी ने टीम को बदलने का सुझाव दिया है। ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आई हैं, इसके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए।
(एक घंटे झपकी लेकर देखा तो भारतीय टीम ऑल आउट हो गई, द्रविड़, लक्ष्मण और सचिन को वापस लाओ)
(विराट कोहली जैसा खिलाड़ी एक ही तरह से पांच बार आउट होता है, तो कोचिंग मैनेजमेंट पर सवाल उठते हैं)
(45 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमें पूरी तरह बाहर कर दिया)
(कितने लोगों को लगता है कि धोनी का स्थान खाली है)
(क्या हम अब अश्विन को टीम में शामिल करेंगे)
(समझ नहीं आता कि क्यों हर कोई रहाणे को रिप्लेस करने की बात करता है लेकिन पुजारा और कोहली को कोई नहीं कहता)
(कोहली को अगले मैच के लिए विहारी को देखना चाहिए क्योंकि मध्य क्रम बहुत नाजुक है और वह स्थिरता प्रदान करेंगे जिसकी बहुत जरूरत है।)