England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Fiveभारतीय टीम ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया को 157 रन से जीत मिली और इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। भारतीय टीम के लिए सभी ने सामूहिक प्रयास करते हुए जीत में अहम योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ी, वहीँ रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शतक बनाया। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पन्त ने भी अर्धशतक जड़े।गेंदबाजी में उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, वहीँ जसप्रीत बुमराह, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने अभी अपनी उपयोगिता साबित की। पिछला मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर इस बार जीतने का दबाव था और पहली पारी के बाद इंग्लैंड को 99 रन की बढ़त मिलने से और दबाव आया। यहाँ से ऐसा भी लग रहा था कि कहीं इंग्लिश टीम की तरफ मैच नहीं चला जाए। इस बीच दूसरी पारी में भारत के 466 रनों ने बड़ा अंतर पैदा करते हुए इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 100 पर गिरा था और 210 पर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। भारत की जीत के बाद वीरेंदर सहवाग सहित कई लोगों ने ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं दी।Team India to all those who thought India is winning on Turning tracks in India and were quick to write off the team. Respect! pic.twitter.com/fRbUqNGIaX— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 6, 2021(जो लोग कह रहे थे कि भारतीय टीम सिर्फ स्पिन पिचों पर जीत रही है, उनको भारतीय टीम का जवाब)Shardul Thakur once again done got that lucky wicket of Root and opened the game for India. Umesh Yadav was impressive on his outing with the bowl and made sure that England is not going nowhere.#INDvENG— Induneshan Sachu (@induneshansachu) September 6, 2021(शार्दुल ठाकुर ने जो रूट का विकेट लेकर मैच खोल दियिया, उमेश यादव अपनी आउटस्विंग को लेकर प्रभावित कर रहे थे)Tight slap on faces of those people who doubted the selection of Umesh yadav and Thakur ahead of ashwin.Yadav - 6 wicketsThakur - 117 runs and 3 wickets (Root's wicket)— ज्योती (@jyotid12345) September 6, 2021(जिन लोगों ने उमेश यादव के चयन पर संदेह जताया था उनके मुंह पर यह करारा तमाचा है)We won. Ravi Ashwin didn't play. Umesh Yadav did. #INDvENG— Mukhar Bajpai (@ir0ny_man) September 6, 2021(अश्विन नहीं खेले लेकिन उमेश यादव ने यह कर दिखाया और हम जीत गए)For me Man of the match #LordShardul! Great win #TeamIndia …. #INDvENG #Ovaltest— Pragyan Ojha (@pragyanojha) September 6, 2021(मेरे लिए शार्दुल ठाकुर ही प्लेयर ऑफ़ द मैच हैं)#INDvENGEngland Before England Now pic.twitter.com/MI6pMP6XnR— رومانا (@RomanaRaza) September 6, 2021What a win! Incredible from a fantastic team. Well done @imVkohli and his boys. #INDvENG— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) September 6, 2021(क्या जीत है, शानदार टीम का अतुल्य प्रदर्शन, विराट कोहली और लड़कों का शानदार खेल)Never underestimate the Virat Kohli's team 🔥#INDvENG pic.twitter.com/3EY3GUuK5C— Jalebi ✨ (@Kohl_eye) September 6, 2021(विराट कोहली की टीम को कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना चाहिए)141/2 nundi 147/6..bumrah magical spell and jadeja timely wickets.. Turnaround moment #INDvENG— అరగంటలో దివ్యమైన ముహూర్తం ఉందమ్మా (@ThisIsAdityamov) September 6, 2021(बुमराह के जादुई स्पैल और जडेजा के समय पर विकेट लेने से मैच बदल गया)Baap baap hota hai.. Haha. #INDvENG— delta24 (@truedelta_23) September 6, 2021