रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें हिटमैन कहा जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (IND vs ENG) के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी में खेलते हुए उन्होंने शतक जमा दिया। रोहित शर्मा शुक्रवार को नाबाद लौटे थे, उस समय वह 20 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद आज के दिन के पहले सेशन में वह धीमी गति से खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। सेट होने के बाद उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले और इंग्लिश बल्लेबाजों को विकेट के लिए भी तरसा दिया।
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। 94 रन के निजी स्कोर से सीधा रोहित ने मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा कर लिया। उनके इस शॉट के बाद ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की।
(हाई क्लास खिलाड़ी की टॉप क्लास बैटिंग, अब एक बड़ी लीड लेनी चाहिए)
(रोहित शर्मा द्वारा छक्के से शतक बनाने के बाद वीरेंदर सहवाग का रिएक्शन)
(रोहित शर्मा अब इंडियन क्रिकेट के भगवान हैं)
(फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है)
(इस समय वर्ल्ड में बेस्ट बल्लेबाज)
(रोहित शर्मा का नाम याद रखना)
(रोहित शर्मा ने अपनी कला से एक बार फिर क्रिकेट फैंस का दिल जीता, शतकीय पारी खेली। पुजारा ने भी अच्छा खेला है। भारतीय टीम को फिर से लय में लाने के लिए इन दोनों की तारीफ कम ही होगी)