ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम (Indian Team) की पहली पारी 191 रन के मामूली स्कोर पर खत्म हो गई लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के भी 3 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। भारतीय टीम की पारी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बैटिंग का अहम योगदान रहा। उन्होंने 31 गेंद में फिफ्टी जमाई और 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आए। ठाकुर की बैटिंग देखकर हर कोई हैरान था। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी उनसे ऐसे शॉट्स की उम्मीद नहीं की थी। ठाकुर की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(क्या हम शार्दुल ठाकुर को अधिकारिक लार्ड शार्दुल ठाकुर बना सकते हैं)
(भारत को 11 गेंदबाज खिलाने चाहिए)
(शार्दुल ठाकुर के लिए प्रशंसा का ट्वीट, देखकर ख़ुशी हुई)
(लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी है, चयनकर्ताओं को उनके बारे में सोचना चाहिए)
(इंग्लैंड में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के बाद भारतीय टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में ऑल राउंडर की समस्या को जवाब मिला है)
(शार्दुल ठाकुर का स्ट्रेट ड्राइव देखने लायक है)
(अंततः इंडिया को इंग्लिश परिस्थितियों में फ्री होकर बैटिंग करने वाला मिल गया)