जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 95 रनों की बढ़त ली और इसमें महज तीन बल्लेबाजों का योगदान सबसे ज्यादा कहा जा सकता है। केएल राहुल (84) और रविन्द्र जडेजा (56) के बाद निचले क्रम से जसप्रीत बुमराह (Japsprit Bumrah) ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 34 गेंद में 28 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण ही भारतीय टीम को एक बड़ी बढ़त हासिल हुई। एक समय भारतीय टीम को 40 से 50 रनों की बढ़त हासिल होने की उम्मीद थी लेकिन बुमराह की बल्लेबाजी से मामला बदल गया। ट्विटर पर फैन्स ने बुमराह की बल्लेबाजी को लेकर कई बड़ी बातें कही।

बुमराह ने गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से एक छक्का भी देखने को मिला।

(पिछले दो साल में बुमराह की यह पारी कोहली से बेहतर थी)

(मुंबई इंडियंस का बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज को मार रहा है)

(जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन कैमियो, अंतिम विकेट के लिए सिराज के साथ 33 रन जोड़े)

(भारत के लिए प्रभावशाली लीड है, अच्छी गेंदबाजी से वे पहला टेस्ट सुरक्षित करेंगे)

(इंग्लैंड को अपनी ही मेडिसिन का टेस्ट चखाया गया, जडेजा और अन्य गेंदबाजों की अहम पारियां)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma