Oldest ODI debutants for Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक में बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और इंग्लैंड की टीमें इस दूसरे वनडे मैच में जीत के इरादे के साथ उतरी है। जिसमें दोनों ही टीमों के बदलाव देखा गया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी में इस मैच के लिए मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह मौका दिया गया है।
टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड के लिए खौफ बनने वाले वरुण चक्रवर्ती की इस वनडे सीरीज के स्क्वाड में सरप्राइज एंट्री हुई थी और अब उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका भी मिल गया है। वरुण चक्रवर्ती को एक लंबे समय के बाद वनडे में मौका मिला है। जिसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें सबसे ज्यादा उम्र में मिला वनडे डेब्यू का मौका।
3. अजीत वाडेकर- 33 साल 103 दिन बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 1974)
भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले वनडे कप्तान रहे दिवंगत खिलाड़ी अजीत वाडेकर ने अपना पहला ओडीआई मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था। वो इस मैच में बतौर कप्तान खेलने उतरे थे। उस समय उनकी उम्र 33 साल 103 दिन की थी।
2. वरुण चक्रवर्ती- 33 साल 164 दिन बनाम इंग्लैंड (कटक, 2025)
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को टी20 इंटरनेशनल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद अब वनडे में डेब्यू का मौका दे दिया गया है। तमिलनाडु के इस फिरकी गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच में डेब्यू किया। उन्हें अपने जीवन के 33 साल और 164 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू का मौका मिला है और वो भारत के लिए दूसरे सबसे उम्रदराज ओडीआई डेब्यूटांट बन गए हैं।
1. फारूख इंजीनियर- 36 साल 138 दिन बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 1974)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर टीम के लिए काफी समय खेलते रहे। इस पूर्व दिग्गज भारतीय विकेटकीपर ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू करने का रिकॉर्ड बनाया है। फारूख इंजीनियर ने साल 1974 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था और उनकी उम्र 36 साल 138 दिन थी।