आयरलैंड बनाम भारत मुकाबले के लिए दिग्गज ने की विजेता टीम की भविष्यवाणी 

आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के विजेता होने की भविष्यवाणी की है
आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के विजेता होने की भविष्यवाणी की है

आयरलैंड और भारत के बीच दो मैचों की सीरीज (IND vs IRE) का पहला टी20 मुकाबला रविवार, 26 जून को खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ दिलचस्प भविष्यवाणियां की हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में, चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के विकेट लेने की भविष्वाणी की है। उन्होंने कहा,

भुवी और चहल मिलकर तीन से ज्यादा विकेट लेंगे। भुवी नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे और पिछली बार चहल ने भी जबरदस्त गेंदबाज थी। यह निश्चित रूप से चार साल पुरानी बात है लेकिन यह टीम स्पिन को उतना अच्छा नहीं खेलती है और यह बात सभी को पता है।

इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी उपयोगी योगदान की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव जो वापस आए हैं, और हार्दिक पांड्या मिलकर 60 से अधिक रन बनाएंगे, यही मुझे लगता है। बड़ा सवाल यह होगा कि क्या सूर्या को तीन या चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, मैं उसे तीन पर खिलाऊंगा, और हार्दिक चार या पांच पर आएंगे।

कर्टिस कैम्फर और पॉल स्टर्लिंग मिलकर 45 से अधिक रन बनाएंगे - आकाश चोपड़ा

पॉल स्टर्लिंग पर सभी की नजर होगी
पॉल स्टर्लिंग पर सभी की नजर होगी

चोपड़ा को लगता है कि कर्टिस कैम्फर और पॉल स्टर्लिंग मेजबान टीम के लिए बल्ले से अच्छा योगदान देंगे। उन्होंने कहा,

कर्टिस कैम्फर और पॉल स्टर्लिंग मिलकर 45 से अधिक रन बनाएंगे। आप कह सकते हैं कि स्टर्लिंग के पास फॉर्म नहीं है अगर आप उनके पिछले कुछ मैच देखें लेकिन फॉर्म अस्थायी है, पॉल स्टर्लिंग एक अच्छे खिलाड़ी हैं। वह थोड़ी गेंदबाजी भी करते हैं। कर्टिस कैम्फर का कद बढ़ता ही जा रहा है।

अंत में, चोपड़ा ने पहले मुकाबले में भारत की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा,

इस बार मुझे लगता है कि मेरी भविष्यवाणी को कोई खतरा नहीं है क्योंकि मैं भारत की जीत की उम्मीद कर रहा हूँ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar