बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अभी भी भारतीय टीम में अपने डेब्यू का इन्तजार है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में इस गेंदबाज को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के पहले टी20 में भी अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ा था। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी अर्शदीप को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उनके मुताबिक टीम को उमरान मलिक (Umran Malik) और आवेश खान (Avesh Khan) को दूसरे मैच में भी बरकरार रखना चाहिए और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को डेब्यू कैप अभी नहीं दी जानी चाहिए।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने एक आसान जीत दर्ज की थी। बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में उमरान मलिक ने एक ओवर की गेंदबाजी करते हुए 14 रन खर्च किये थे। वहीँ आवेश खान ने दो ओवर में 22 रन देकर एक सफलता हासिल की थी।
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा कि अर्शदीप को अभी कुछ समय के लिए इन्तजार करना होगा। उन्होंने कहा,
अर्शदीप को इंतजार करना होगा क्योंकि अगर मैं आवेश या उमरान में बदलाव करता हूं, तो यह सही नहीं है। इसलिए मैं उन दोनों को खेलने दूंगा और अर्शदीप से कहूंगा कि उन्हें इंग्लैंड में मौका मिलेगा, नहीं तो वेस्टइंडीज या जिम्बाब्वे में। टी20 क्रिकेट काफी हो रहा है, अगले पांच या छह महीनों में 20-22 टी20 मैच होने हैं।
उमरान मलिक को दूसरे मैच में अधिक गेंदबाजी का मौका मिलेगा - आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय ओपनर ने उम्मीद जताई है कि उमरान मलिक को लम्बा स्पेल मिलेगा। चोपड़ा ने कहा,
आप सोच सकते हैं कि अगर आप उसे सिर्फ एक ओवर देने जा रहे हैं तो उमरान मलिक को खिलाने का क्या फायदा। 12 ओवर का मैच थोड़ा मुश्किल होता है। उम्मीद है कि यह 20 ओवर का मैच होगा और उसे और ओवर मिलेंगे। तो मैं उसके साथ रहूंगा, मैं आवेश के साथ भी रहूंगा। मैं सिर्फ एक गेम के बाद बदलाव नहीं करूंगा।