संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारतीय टीम में जबरदस्त वापसी की और आयरलैंड के खिलाफ 77 रन की धमाकेदार पारी खेली। मैच (IND vs IRE) में अपनी आक्रामक शैली का प्रदर्शन करते हुए संजू ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। आयरलैंड दौरे पर भी उन्हें पहले मुकाबले में मौका नहीं दिया गया था।संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान खेलने का मौका मिला। उन्हें चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया। उन्होंने खुद को मिले इस मौके का पूरा फायदा उठाया और जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और चार छक्के भी लगाए।बीसीसीआई के द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में, संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच दीपक हूडा से बात की और बताया कि अपना पहला अर्धशतक लगाने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूँ (पहली बार के बाद)। 9-10 साल पहले अपनी शुरुआत की, दस साल हो गए ऐसा लग रहा है (हंसते हुए)। बीच में कुछ समय बिताने, भूमिका को समझने और आपके साथ साझेदारी बनाने में बहुत खुशी हुई और असली ख़ुशी तब हुई जब हमने मैच जीत लिया।BCCI@BCCIFrom maiden T20I & & record-breaking stand to Umran Malik's fine comeback in the last over. On the mic with @HoodaOnFire & @IamSanjuSamson after #TeamIndia's T20I series win over Ireland. - By @RajalArora Full video #IREvIND bit.ly/3u8WKHm5230314From maiden T20I 💯 & 5⃣0⃣ & record-breaking stand to Umran Malik's fine comeback in the last over. 💪👌On the mic with @HoodaOnFire & @IamSanjuSamson after #TeamIndia's T20I series win over Ireland. 👍 👍 - By @RajalArora Full video 🎥 ⬇️ #IREvIND bit.ly/3u8WKHm https://t.co/WNm4iDrQxNसंजू सैमसन के साथ रिकॉर्ड साझेदारी को लेकर दीपक हूडा ने दी प्रतिक्रियादीपक हूडा के लिए भी यह मैच शानदार रहा और वह भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उन्होंने इस दौरान संजू सैमसन के साथ मिलकर 176 रन जोड़े, जो भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ी साझेदारी है। इस बारे में हूडा ने कहा,नाइंटीज में निश्चित रूप से नर्वस था लेकिन जैसा कि हमने बीच में चर्चा की कि हम सहज क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, इसलिए यह अच्छा साबित हुआ।