श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों का प्रयास यही रहेगा कि पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की जाए। हालांकि घरेलू मैदान पर खेलने के कारण भारतीय टीम को फायदा हो सकता है। कीवी टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है क्योंकि हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को उनके मैदानों पर वनडे सीरीज में हराया है।
भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर बाहर होने के कारण बड़ा झटका लगा है। हालांकि उनकी जगह टीम में शामिल रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में जगह शायद नहीं मिलेगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आएगी। ईशान किशन को मध्यक्रम में खेलना पड़ेगा और कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इस बारे में स्थिति साफ कर चुके हैं। रोहित ने कहा है कि ईशान किशन इस सीरीज में मध्यक्रम में ही बैटिंग करेंगे। दोनों टीमों को मुकाबला जीतने के लिए बेहतरीन रणनीति मैदान पर दिखानी होगी।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
New Zealand
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन।
पिच और मौसम की जानकारी
हैदराबाद के राजीव गांघी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में पहले खेलने वाली टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा। शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के मुताबिक़ दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार एप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी मैच को देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।