पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हुई एक चूक के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा अक्सर गलती करते नहीं हैं लेकिन इस बार उनसे ये गलती हो गई। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराकर गलती कर दी।
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्हें भारतीय टीम में छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि उनसे इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कराई गई और कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों का ही चयन किया।
वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जानी चाहिए थी - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराकर बड़ी गलती कर दी। उन्होंने कहा,
इस भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है और इसीलिए उन्होंने वेंकटेश अय्यर को छठे नंबर पर खिलाया। हालांकि उन्होंने अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराई। मैं यही कहूंगा कि रोहित शर्मा ने शायद पहली बार कोई गलती है क्योकि आमतौर पर उनकी कप्तानी काफी शानदार होती है। वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती थी। भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही थी और विरोधी टीम दबाव में भी थी। इसीलिए आपको उनसे गेंदबाजी करानी चाहिए थी क्योंकि दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज लय में नहीं थे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।