भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं और ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को फिनिश कर सकते हैं। उथप्पा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। विराट कोहली के नहीं होने की वजह से उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
सूर्यकुमार यादव किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं - रॉबिन उथप्पा
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव को लेकर रॉबिन उथप्पा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार यादव के अंदर विविधता है। वो बैटिंग ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। जिस तरह के शॉट्स वो खेलते हैं उसे देखते हुए वो किसी भी पोजिशन के शानदार बल्लेबाज हैं। वो चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जिसकी वजह से ऋषभ पंत को मैच फिनिश करने के लिए एक सपोर्ट मिल जाएगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव का भारत की इस जीत में अहम योगदान रहा और उन्होंने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया।