भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का अंतिम मुकाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है और 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। इसी वजह से टीम के ऊपर तीसरे मुकाबले के नतीजे का विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा और प्लेइंग XI में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी भारत को अंतिम मुकाबले के लिए प्लेइंग XI में बदलाव का सुझाव दिया है और कहा है कि वो उमरान मलिक को खेलते देखना चाहेंगे।
उमरान मलिक भारत के सबसे ज्यादा तेज गति वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया है। उमरान को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दो वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए थे। हालाँकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को नहीं खिलाया गया और उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को मौका दिया, जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं, दूसरे वनडे से पहले टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा था कि उमरान हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं लेकिन पिच और टीम कॉम्बिनेशन के आधार पर प्लेइंग XI का चयन किया जाता है।
उमरान मलिक को खिलाया जाए - आकाश चोपड़ा
तीसरे वनडे में बदलाव की गुंजाईश को लेकर पूर्व ओपनर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बदलाव की कोई गुंजाईश है। हालाँकि, टीम हार्दिक पांड्या को आराम दे सकती है और छोटे ग्राउंड में बल्लेबाजी से समझौता कर उमरान मलिक को खिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा,
टीम में बदलाव की गुंजाईश कम है लेकिन हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। उसके अलावा और कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा। शार्दुल को आप खिलाएंगे ही क्योंकि आपको नीचे तक बल्लेबाजी चाहिए। व्यक्तिगत तौर पर मैं उमरान मलिक को खिलाऊंगा, छोटे से मैदान पर बल्लेबाजी से समझौता करते हुए अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का प्रयास करूँगा।
तीसरे वनडे के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिगंटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।