Video : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम, हुआ पारंपरिक स्वागत 

अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम
अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 जनवरी, बुधवार को अहमदाबाद में होना है। इसके लिए सोमवार को टीम इंडिया अहमदाबाद में अपने होटल में पहुंच गई है, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा करते हुए दी है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर टीम के होटल पहुँचने की वीडियो साझा की है। वीडियो में सबसे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या दिखाई देते हैं। इसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी नजर आते हैं। आखिरी में, खिलाड़ियों का होटल के अंदर पारंपरिक तरीके से स्वागत होता है। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा,

हेलो अहमदाबाद, हम भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए यहाँ हैं।

भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन बीते रविवार टीम इंडिया ने एक करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देते सीरीज 1-1 से बराबर की। दोनों टीमों की कोशिश अहमदाबाद में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाने की होगी।

इस मुकाबले को देखने के लिए हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप को जीतकर आने वाली भारतीय टीम को भी आमंत्रित किया गया है, जहाँ उन्हें सम्मानित किया जायेगा। ऐसे में टीम इंडिया का प्रयास जीत दर्ज करते हुए इन वर्ल्ड कप विजेताओं का मनोरंजन करने का इरादा होगा।

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में लम्बे समय बाद मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी वापसी हुई है लेकिन उन्हें अभी तक सीरीज में मौका नहीं मिला है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज की शुरुआत में कहा था कि टीम शुभमन गिल को पहले मौका देगी और शॉ को अपने अवसरों का इन्तजार करना होगा। हालाँकि, गिल शुरुआती दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं, वह अपनी वनडे फॉर्म को टी20 फॉर्मेट में नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। देखना होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar