भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है और अच्छी शुरुआत करते हुए शुरूआती पांच ओवरों में कोई भी विकेट नहीं गंवाया है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित अब भारत में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और धोनी दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी शिपली के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जबरदस्त छक्का लगाया और भारत में अपने वनडे करियर का 124वां छक्का जड़ा। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने भारत में खेले 74 मैचों में 123 छक्के लगाए थे और उन्होंने 75वें मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वहीं, एमएस धोनी ने 350 मुकाबले खेलते हुए 229 छक्के लगाए थे और इनमें से 130 मैच, उन्होंने भारतीय सरजमीं में खेले थे और 123 छक्के जड़े थे।
वनडे में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
बात की जाये, अगर ओवरआल लिस्ट की, उसमें सबसे ऊपर शाहिद अफरीदी का नाम आता है। पाकिस्तानी दिग्गज के नाम 391 वनडे में 351 छक्के दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 301 मुकाबलों में 331 छके जड़े हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या मौजूद हैं, जिन्होंने 445 वनडे में 270 छक्के लगाए हैं। वहीं चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 239 मैचों में 265 छक्के दर्ज हैं।