"मैं राहुल त्रिपाठी को और मौके मिलते हुए देखना चाहता हूँ"- भारतीय बल्लेबाज को लेकर दिग्गज की प्रतिक्रिया

India vs Sri Lanka, 3rd T20 (Pic - BCCI)
India vs Sri Lanka, 3rd T20 (Pic - BCCI)

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने कहा है कि वो राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को और मौके मिलते हुए देखना चाहते हैं। त्रिपाठी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) के लिए भी टीम में चुना गया है और इसका पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची में खेला जाना है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू का मौका मिला था। अपने डेब्यू गेम में उन्होंने महज 5 रन बनाये थे लेकिन सीरीज के अंतिम मुकाबले में 16 गेंदों में ही पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। उनकी पारी ने सभी को काफी प्रभावित भी किया था।

सबा करीम ने कहा कि वह त्रिपाठी को नंबर तीन पर खेलते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि टीम में इतने बदलाव करने की जरूरत नहीं है। इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

मैं राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर पर अधिक मौके मिलते देखना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जब आपके पास इतना अच्छा बल्लेबाज हो तो बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं होती। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज हैं। नंबर 6 पर दीपक हूडा को खिलाएं

सबा करीम ने की प्रतिस्पर्धी सीरीज की उम्मीद

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त लड़ाई की थी और सभी को लगा था कि एक रोमांचक सीरीज होगी लेकिन टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।

हालाँकि, सबा करीम को उम्मीद है कि टी20 सीरीज में कीवी टीम की तरफ से स्पर्धा देखने को मिलेगी क्योंकि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा,

मैं प्रतिस्पर्धी सीरीज की उम्मीद कर रहा हूं क्योंकि अगर आप न्यूजीलैंड की टीम को देखो तो उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। डेवोन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर को टी20 लीग में खेलने का अनुभव है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar