"रोहित शर्मा जल्द ही लगाएंगे शतक", दिग्गज ने बताई बड़ी वजह 

रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी का इन्तजार बढ़ता ही जा रहा है
रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी का इन्तजार बढ़ता ही जा रहा है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से शतकीय पारी आये हुए काफी लम्बा समय हो गया है और उनके शतक का इंतजार सभी को है। रोहित ने हालिया मैचों में अपनी शानदार लय दिखाई लेकिन वह बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भी हिटमैन 38 गेंदों में 34 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इस बीच उनके शतक न बना पाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि क्यों रोहित शर्मा वनडे में शतक नहीं बना पा रहे हैं।

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 19 जनवरी, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था और तब से तीन साल हो गए हैं और उनके बल्ले से वनडे में शतक नहीं आया है।

हालाँकि, संजय मांजरेकर को लगता है कि जब तक टीम बड़ा स्कोर बना रही है, तब तक मैनेजमेंट रोहित को लेकर चिंतित नहीं होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर मांजरेकर ने कहा,

जब तक भारत बड़े स्कोर बना रहा है, तब तक टीम मैनेजमेंट बहुत चिंतित नहीं होगा। बहरहाल, वह जिस तरह से गेंद को हिट कर रहे हैं, मुझे उससे कोई समस्या नजर नहीं आती। आज वह ऑफ स्टंप के बाहर काफी गेंदें छोड़ रहे थे जिससे मुझे लगा कि उनका दिमाग बड़ा स्कोर खड़ा करने पर है। और फिर विकेट गिर गया। मिड-ऑन और मिड-ऑफ सर्कल के अंदर थे। इसलिए रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए इस तरह का शॉट खेलने की कोशिश करना एक बड़ा लालच है।

संजय मांजरेकर ने जल्द ही लगाई रोहित शर्मा से शतक की उम्मीद

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वो बड़े स्कोर से चूक गए थे। हालाँकि, पूर्व खिलाड़ी को उम्मीद है कि वो जल्द ही तीन अंकों को आंकड़े को हासिल करेंगे। मांजरेकर ने कहा,

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 30-40, 70-80 के स्कोर तक जाते हैं। लेकिन शतक से चूक जा रहे हैं। जब तक भारत 350 या उससे अधिक का स्कोर बना रहा है, तब तक मुझे उनके शतक नहीं लगाने से कोई समस्या नहीं है। शतक बस आने को है, क्योंकि कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं या संघर्ष कर रहे हैं।

Quick Links