इशान किशन के साथ मेरी रोज फाइट होती है, शुभमन गिल ने दोहरे शतक के बाद किया बड़ा खुलासा

शुभमन गिल, रोहित शर्मा और इशान किशन (Photo Credit - BCCI)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा और इशान किशन (Photo Credit - BCCI)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया। अपने इस शतक के बाद उन्होंने इशान किशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इशान किशन के साथ उनकी रोज फाइट होती है।

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 149 गेंद पर 208 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अब वो भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की सूची में शुभमन गिल 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, फखर जमान, क्रिस गेल और इशान किशन ने किया है।

इशान किशन मेरा प्री-मैच रुटीन खराब कर देते हैं - शुभमन गिल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा तीन शतक लगा चुके हैं और हाल ही में इशान किशन ने भी बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था। मैच के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत की। इस दौरान शुभमन गिल ने इशान किशन को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,

इशान किशन हमेशा मेरा प्री-मैच रुटीन खराब कर देते हैं। वो मुझे सोने नहीं देते हैं। वो बिना एयरपॉड्स के अपना आईपैड यूज करते हैं और फुल वॉल्युम में मूवी देखते हैं। जब मैं उनको वॉल्यूम करने या एयरपॉड्स यूज करने के लिए कहता हूं तो वो कहते हैं कि कमरा मेरा है और इसी वजह से नियम भी मेरा ही रहेगा। हम हर रोज लड़ते हैं। ये हमारा प्री-मैच रुटीन है।
1⃣ Frame3️⃣ ODI Double centurions Expect a lot of fun, banter & insights when captain @ImRo45, @ishankishan51 & @ShubmanGill bond over the microphone 🎤 😀 - By @ameyatilakFull interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ bit.ly/3Hc8gJ9 https://t.co/GHupnOMJax

आपको बता दें कि इशान किशन और शुभमन गिल दोनों ही इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इनके बीच टीम में जगह बनाने को लेकर होड़ भी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment