रोहित शर्मा और केएल राहुल की धुआंधार बैटिंग, भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 18वें ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड की टीम को मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इस बीच गप्टिल को दीपक चाहर ने 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। कुछ देर बाद चैपमैन 21 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से डैरिल मिचेल (31) का विकेट गिरकर स्कोर 3 विकेट पर 90 रन हो गया। बढ़ती हुई रन गति पर भारतीय ने अंकुश लगाते हुए ग्लेन फिलिप्स (34) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तेजी से रन नहीं बने और कीवी टीम 6 विकेट पर 153 रन तक पहुँच पाई। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। अश्विन, भुवनेश्वर, चाहर और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। दोनों ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 79 रन जोड़े। इसके बाद भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही और केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़ने के बाद केएल राहुल 49 गेंद में 65 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने भी तूफानी बैटिंग करते हुए फिफ्टी जड़ी लेकिन 55 रन (36 बॉल) पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए। यहाँ से ऋषभ पन्त ने नाबाद 12 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 12 रन बनाकर भारत को मैच जिता दिया। टिम साउदी ने 3 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 153/6

भारत: 155/3

Quick Links