मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 120 रन बनाए। इस तरह से मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को 80 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद सहारा प्रदान किया। अग्रवाल ने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जमाए। दिन का खेल समाप्त होने तक उनके साथ रिद्धिमान साहा खड़े थे। वह 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। मयंक की इस पारी को लेकर ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(मयंक अग्रवाल की क्या पारी रही है, इंडिया के लिए बेस्ट पारी)
(मयंक अग्रवाल की बेहतरीन पारी और शुभमन गिल की सपोर्टिव पारी)
(वानखेड़े स्टेडियम में भारत के लिए एक अच्छा दिन)
(मयंक अग्रवाल को उत्कृष्ट चौथे टेस्ट शतक की बधाई, इसे कल और बड़ा बनाओ)
(पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ हैं और मयंक अग्रवाल ने शतक जड़ा है)
(मयंक अग्रवाल की पारी देखने के बाद पंजाब किंग्स की स्थिति)
(मयंक मंत्रमुग्ध अग्रवाल। क्या शो है, एक दिन में शतक के साथ 220 गेंदों पर बल्लेबाजी करना कुछ और बॉक्स से बाहर है। स्पष्ट रूप से अप्रत्याशित, बधाई हो)
(मयंक अग्रवाल की यह पारी कितनी शानदार रही है। खासकर जब विकेट गिर रहे हों तो यह लचीलापन और धैर्य से भरपूर थी। पैनिक बटन नहीं दबाया और शांति से एक छोर से अपने शॉट खेलते रहे। उम्मीद है कि वह इसे कल भी जारी रखेंगे)