रॉस टेलर के खराब शॉट के बाद लोगों ने रिटायर होने की सलाह दी, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

रॉस टेलर इस सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं
रॉस टेलर इस सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं

मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन कीवी टीम की स्थिति खराब नजर आई। भारतीय टीम से मिले 540 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 140 रन बनाए। डैरिल मिचेल ने बेहतरीन 60 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन की अनुपस्थिति में रॉस टेलर के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी थी। ऐसे में टेलर एक खराब शॉट खेलकर 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। फैन्स को उनका यह शॉट चयन उचित नहीं लगा और ट्विटर पर उनकी आलोचना भी हुई। कुछ लोगों ने उनको संन्यास लेने की नसीहत तक दे डाली। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए।

(रॉस टेलर इस साल की शुरुआत में मोइन अली द्वारा खेले गए ब्लाइंडर की तरह खेलना चाहते थे, अली को इसके बाद आईपीएल में ऊँची रकम मिली थी)

(डैरिल मिचेल की शानदार पारी, रॉस टेलर की तरफ से डी ग्रेड स्लॉग शॉट)

(रॉस टेलर की बल्लेबाजी फनी थी)

(रॉस टेलर ने पुछल्ले क्रम की तरह बल्लेबाजी और कीवी टीम ने ससरेंडर कर दिया)

(रॉस टेलर और गेल अपने आंकड़े खराब कर रहे हैं, इनको अब रिटायर होना चाहिए)

(रॉस टेलर खुद से छुटकारा पाते हुए)

(रॉस टेलर के लिए टाइम ओवर होना चाहिए)

(रॉस टेलर को कॉनवे से रिप्लेस कर देना चाहिए)

(वास्तव में रॉस टेलर ने अपना विकेट फेंक दिया)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment