IND vs NZ: तीसरे वनडे का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम का प्रयास क्लीन स्वीप करने का होगा
भारतीय टीम का प्रयास क्लीन स्वीप करने का होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया अंतिम मुकाबले में भी जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। न्यूजीलैंड की टीम के लिए साख बचाने का यह अंतिम मौका है। कीवी टीम भी प्रयास करेगी कि इस मैच को जीतकर सूपड़ा साफ होने से बचा जा सके। न्यूजीलैंड की टीम पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस मुकाबले में बैटिंग में सुधार करना चाहेगी।

भारतीय टीम हर विभाग में बेहतरीन दिख रही है। टॉप क्रम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम हैं। गेंदबाजी में टीम इंडिया उमरान मलिक को टीम में ला सकती है। बल्लेबाजी में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। अंतिम समय में किसी वजह से ऐसा हो, तो अलग बात है। टीम इंडिया इस मैच में फेवरेट है।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

New Zealand

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन

पिच और मौसम की जानकारी

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए मददगार होती है। इससे भी अहम बात यह है कि बाउंड्री काफी छोटी होती है। मिसटाइम शॉट भी छह रन के लिए जाता है। 350 से कम रन बनाने पर जीत की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। पहले बैटिंग में इतना स्कोर बनाना ही होगा। सर्दी का मौसम होने के कारण शाम के समय ओस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1:30 पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर भी मैच देखा जा सकता है। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links