अगर वर्ल्ड कप के मैच भी इन्हीं पिचों पर हुए तो फिर मजा नहीं आएगा, इंदौर वनडे को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
इंदौर की पिच पर काफी रन बने
इंदौर की पिच पर काफी ज्यादा रन बने

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इंदौर में खेले गए मुकाबले की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ये पिच काफी सपाट थी और इस पर काफी रन बने। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर वर्ल्ड कप के दौरान भी इसी तरह की पिच रही तो फिर मैचों में मजा नहीं आएगा।

भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों के अंतर से हराते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरो में 385/9 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंतिम मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने इससे पहले श्रीलंका को भी बुरी तरह हराया था।

भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में दो बल्लेबाजों ने जबरदस्त शतक लगाया। शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और पांच छक्के आये। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा।

इस तरह की पिचें वनडे के लिए सही नहीं हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस तरह की पिचों को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि ऐसी पिचें वनडे क्रिकेट के लिए सही नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'अगर वनडे क्रिकेट ऐसी पिचों पर खेला जाने लगे तो फिर शुभमन गिल और रोहित शर्मा काफी रन बनाएंगे। इनमें से कम से कम एक खिलाड़ी जरूर शतक लगाएगा। जिस दिन ये दोनों खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए तो विराट कोहली आपको नहीं छोड़ेंगे। इस तरह की पिचें क्रिकेट के लिए सही नहीं है। मुझे पर्सनली ऐसा लगता है कि ये सही नहीं है क्योंकि जब यहां पर वर्ल्ड कप होगा तो 400 रन आसानी से बन जाएंगे। 400 रन गेम के लिए सही नहीं है।'

Quick Links