आकाश चोपड़ा ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का किया चयन

Nitesh
अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल उठ रहे हैं
अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल उठ रहे हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया है।

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच से नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अब ये सवाल है कि किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए। कोहली को टीम में लाने के लिए किसी ना किसी एक खिलाड़ी को जरूर बाहर करना पड़ेगा। श्रेयस अय्यर पिछले मुकाबले में शतक लगाकर आ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। ऐसे में रहाणे और पुजारा में से किसी एक को ड्रॉप करना होगा।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन किया।

उन्होंने कहा, "अगर आप न्याय की बात करें तो रहाणे को बाहर बैठना चाहिए और कोहली को अंदर आना चाहिए। अगर आप पांच बल्लेबाजों के साथ खेलते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर को खेलना चाहिए। इसके अलावा आपको तीनों स्पिनर्स को भी खिलाना होगा। वहीं गेंदबाजी में इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। उमेश यादव निश्चित तौर पर खेलेंगे।"

दूसरे टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा था। अब ऐसे में इस टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now