आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में तीन स्पिनरों का चयन किया है और दो तेज गेंदबाज चुने हैं। खास बात ये है कि मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को भी उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का चयन किया है। टेस्ट टीम में के एल राहुल भी शामिल थे लेकिन इंजरी की वजह से वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से शुभमन गिल अब मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे।
तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को रखा है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को शामिल किया है। अगर अय्यर खेलते हैं तो फिर ये उनका डेब्यू टेस्ट मुकाबला होगा।
वहीं आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना है। उन्होंने कहा है कि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आना चाहिए और उनसे पहले जडेजा को बैटिंग करना चाहिए।
आठवें नंबर पर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का चयन किया और 9वें नंबर पर अक्षर पटेल का चयन किया है जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आपको कानपुर की पिच पर पांच गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी और इसीलिए उन्होंने तीन स्पिनर्स का चयन किया है। तेज गेंदबाजों के तौर पर आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना है।
पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।