"मोहम्मद सिराज होते हैं तो बुमराह और शमी की कमी महसूस नहीं होती," पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान

मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से धाकड़ प्रदर्शन किया
मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से धाकड़ प्रदर्शन किया

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी दिलचस्प रहा। एजाज पटेल अपने 10 विकेटों को लेकर चर्चा में रहे लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपना दमखम दिखाया। सिराज ने कीवी टीम के शुरुआती तीन विकेट लेकर उन्हें पीछे धकेल दिया। इस गेंदबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने हमें किसी को मिस नहीं करने दिया। हमने इशांत के चोटिल होने के बारे में बात नहीं की, हमने बुमराह और शमी के नहीं खेलने के बारे में बात नहीं की, जिनके बारे में हमने पिछले मैच में बात की होगी। जब मोहम्मद सिराज होते हैं तो हमें बुमराह और शमी की कमी कम महसूस होती है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि प्रयास ही मुख्य आकर्षण है जिसे आप दूर से देख सकते हैं। जब भी वह मैदान पर होते हैं, तो ऐसा लगता है कि वह आपको यह सब कुछ दे देंगे।

गौरतलब है कि टेस्ट मैच का दूसरा दिन कीवी टीम के लिहास से बेहतर नहीं रहा। हालंकी एजाज पटेल एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए लेकिन टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। भारत की पहली पारी में बनाए 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन बनाकर ही आउट हो गई। इसमें सिराज की अहम भूमिका रही।

सिराज ने नई गेंद से स्विंग प्राप्त करते हुए कीवी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक पूरी टीम आउट हो गई। दूसरी पारी में शुभमन गिल चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं आए। चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बनाए। टीम इंडिया की पकड़ में यह मैच नजर आ रहा है। तीसरे दिन शायद नतीजा देखने को मिले।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment