लखनऊ की पिच देखकर हैरान हुए आकाश चोपड़ा, चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी

दोनों टीमों के स्पिनर्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की
दोनों टीमों के स्पिनर्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में हुए मुकाबले की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से इस मैच में गेंद टर्न हो रही थी उसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस पिच पर दोनों तरफ से केवल स्पिनर्स ही राज कर रहे थे।

लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 99/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 101/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से टार्गेट का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव 26 और कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

आकाश चोपड़ा ने लखनऊ की पिच पर उठाए सवाल

लखनऊ के इस ग्राउंड में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिल रही थी। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सबके मन में यही सवाल था कि पिच इतनी टर्न क्यों हो रही थी। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

इस पिच पर केवल स्पिनर्स ही राज कर रहे थे। दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया। उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। पिच काफी ज्यादा टर्न कर रही थी लेकिन चहल ने सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दो ओवर में सिर्फ चार रन दिए और एक विकेट भी चटकाया। विरोधी टीम केवल 99 रन ही बना सकी। गेंद ने पहले ही ओवर से टर्न करना शुरू कर दिया और हम यही सवाल पूछ रहे थे कि आखिर इतना ज्यादा टर्न क्यों है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment