कानपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहली पारी के आधार पर बढ़त भी हासिल कर ली। अक्षर पटेल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कीवी टीम को आउट करने में अहम योगदान दिया। वह 5 विकेट लेने में सफल रहे। इस प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।
अक्षर पटेल ने कहा कि यह एक सपने की शुरुआत है, वास्तव में यह मेरे लिए एक सपने की शुरुआत के अंदर ही एक सपना है। यह (टेस्ट क्रिकेट) इतना आसान नहीं है। आज कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कल एक भी विकेट नहीं गंवाया और बात थी कस कर रखने की, हर गेंद पर विकेट लेने की कोशिश मत करो, बस धैर्य रखो।
पटेल ने आगे कहा कि मैं बेसिक्स पर कायम था और क्रीज का थोड़ा सा इस्तेमाल कर रहा था। मेरी राउंड-आर्म डिलीवरी ट्रैक से बाहर हो रही थी और मैं इसे बहुत प्रभावशाली बना रहा था। यही मेरे लिए काम कर गया। ट्रैक धीमा हो रहा है और अब और टर्न आ गया है। वेरिएबल बाउंस भी बढ़ रहा है लेकिन फिर भी सोचिए कि अगर बल्लेबाज खुद को लागू करे लें तो रन बन सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कीवी टीम ने 150 रन के बाद तक कोई विकेट नहीं गंवाया था। इसके बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ। दूसरे सेशन में अक्षर पटेल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया। उन्होंने 5 विकेट चटकाए। अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल किये। इस तरह न्युजीलन को 296 रन पर आउट कर भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि दूसरी पारी में खेलते हुए भारत ने भी शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया। चौथे दिन का खेल अब दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।