अक्षर पटेल ने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अक्षर पटेल ने मुंबई टेस्ट में अपने करियर का पहला अर्धशतक बनाया
अक्षर पटेल ने मुंबई टेस्ट में अपने करियर का पहला अर्धशतक बनाया

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को शुरुआत में ही दो लगातार झटके लगे और इसके बाद बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल (Axar Patel) को मैदान में आना पड़ा। अक्षर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। दिन का खेल समाप्त होने के बाद अक्षर ने खुलासा किया है कि बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले उनके पास ज्यादा सोचने का समय नहीं था क्योंकि भारत ने लगातार गेंदों पर विकेट गंवाए थे।

एजाज पटेल ने दूसरे दिन की शुरुआत में रिद्धिमान साहा (27) तथा आर अश्विन (0) को लगातार दो गेंदों पर चलता किया। इसके बाद हैट्रिक गेंद का सामना अक्षर पटेल ने किया और हैट्रिक पूरी नहीं होने दी।

अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल का बखूबी साथ दिया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। मयंक 150 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए आउट होने से पहले 52 रन की पारी खेली।

मैंने अपने पैड पहने हुए थे और फिर अचानक से मुझे हैट्रिक बॉल खेलनी पड़ी - अक्षर पटेल

bcci.tv पर मोहम्मद सिराज के साथ अपनी पारी को लेकर बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा,

मुझे वास्तव में सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। मैंने अपने पैड पहने हुए थे और फिर अचानक मुझे बाहर जाकर हैट्रिक बॉल खेलनी पड़ी। मयंक सेट होकर खेल रहे थे और उन्होंने मुझसे कहा कि आप जितनी ज्यादा बल्लेबाजी करेंगे, उतना आसान होगा। इसलिए मैंने बस कुछ समय बिताने का फैसला किया। और एक बार जब मैंने आँखे जमा ली, तो मैंने अपने स्ट्रोक भी खेलना शुरू कर दिए।

अक्षर पटेल ने अपनी 52 रन की पारी में 128 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनकी पारी को एजाज पटेल ने समाप्त किया, जिन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान सभी विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment