कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बाद दिग्गज स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पता नहीं किसने कहा था कि मैं सिर्फ लिमिटेड ओवर्स का प्लेयर हूं, जबकि मेरा परफॉर्मेंस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रहा है।
अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट चटकाकर कीवी पारी को 300 के स्कोर से पहले ही समेट दिया। सात टेस्ट पारियों में ये पांचवीं बार है जब अक्षर पटेल ने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस लगातार अच्छा रहा है।
मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है - अक्षर पटेल
वहीं अक्षर पटेल ने अपने परफॉर्मेंस के बाद उस बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि वो सिर्फ सफेद गेंद की क्रिकेट अच्छी खेलते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा,
मुझे नहीं पता कि किसने कहा कि मैं सिर्फ सफेद गेंद का अच्छा प्लेयर हूं। जब भी मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इंडिया ए के लिए खेला मेरा परफॉर्मेंस शानदार रहा। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं लिमिटेड ओवर्स का खिलाड़ी हूं। ये सब आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है कि आप अपने लिए क्या सोचते हैं। मैं परफॉर्म करने के लिए एक मौके की तलाश कर रहा था और जब मुझे इंग्लैंड सीरीज के दौरान मौका मिला तब मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं टीम को भी क्रेडिट देना चाहूंगा जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के कई अहम बल्लेबाजों को आउट किया और यही वजह रही कि भारतीय टीम इस टेस्ट मुकाबले में बढ़त लेने में कामयाब रही।