भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार घरेलू पिचों पर कमाल दिखाया और कम समय में ही जबरदस्त छाप छोड़ी है। अक्षर पटेल के टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने भी प्रशंसा की है। अक्षर ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 33 विकेट चटकाए हैं, जिसमें पांच बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
हॉग ने अक्षर पटेल और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ के बीच तुलना की। उन्होंने, लम्बाई में अंतर को छोड़कर, दोनों गेंदबाजों के एक्शन और अन्य चीजों में समानता दर्शाई । हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा,
अक्षर पटेल ने मुझे रंगना हेराथ की याद दिला दी। हेराथ की तुलना में उसके पास जो फायदा है वह उसकी लम्बाई है। उसकी ताकत लाइन और लेंथ तथा गति में बदलाव पर नियंत्रण है। जब वह दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहा होता है, तो वह विकेट के आसपास आता है और हमेशा विकेटों पर गेंदबाजी करता है।
हॉग ने आगे कहा,
वह बल्लेबाज को किसी तरह का मौका नहीं दे रहे हैं, बहुत कम ही आप उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर खराब गेंदबाजी करते हुए देखते हैं। वह बल्लेबाज को रनों के लिए कड़ी मेहनत करवाता है।
लम्बे कद के अक्षर पटेल लगातार एक ही लाइन पर गेंदबाजी करने और अलग-अलग तरह मिश्रण करने में माहिर हैं। इसी वजह से बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।
अक्षर पटेल के खिलाफ बल्लेबाज बहुत ही कम स्वीप शॉट खेलते हैं - ब्रैड हॉग
भारत में जब भी कोई बाहरी बल्लेबाज आते हैं तो स्पिनरों के खिलाफ वे स्वीप शॉट का प्रयोग काफी अधिक करते हैं। बल्लेबाज टर्न को कम करने और गेंदबाज की लाइन को सेट न होने के लिए स्वीप का सहारा लेते हैं।
हालांकि हॉग का मानना है कि अक्षर पटेल के खिलाफ स्वीप शॉट खेलना आसान नहीं है। उन्होंने कहा,
क्योंकि वह हर समय स्टंप्स पर आक्रमण कर रहा होता है, यदि बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलना चाहता है, तो उसकी अतिरिक्त ऊंचाई से नियंत्रण करना बहुत कठिन होता है। बहुत कम ही बल्लेबाज उसेक सामने स्वीप शॉट खेलते हैं क्योंकि इससे बल्ले के ऊपरी किनारे और एलबीडब्ल्यू का खतरा बढ़ जाता है।
अक्षर पटेल ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे तथा दूसरी पारी में रनों की गति पर नियंत्रण रखते हुए एक विकेट हासिल किया था।