मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं देकर भारतीय टीम ने दूसरी बार बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसे लेकर पूर्व कीवी खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने प्रतिक्रिया दी है। विटोरी ने कहा है कि दूसरी बार बल्लेबाजी का निर्णय लेकर विराट कोहली ने सही किया है। न्यूजीलैंड के लिए अब मैच में वापसी मुश्किल है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में विटोरी ने कहा कि दुनिया भर के अधिकांश कप्तान फॉलोऑन को लागू नहीं करने के लिए आग्रह करते हैं। मुख्य रूप से गेंदबाजों को उनके वर्कलोड के कारण आराम देना होता है। हालाँकि भारत ने केवल 28-29 ओवर फेंके और हाँ कोहली फॉलोऑन का विकल्प चुन सकते थे और न्यूजीलैंड पर बड़ा दबाव बना सकते थे। भारत ने ऐसा नहीं किया और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है। यहाँ से न्यूजीलैंड के लिए वापसी करना मुश्किल है। यह लगभग असंभव है।
विटोरी ने आगे कहा कि भारत ने जो भी कदम उठाया, वे अभी भी शीर्ष पर थे। यह सिर्फ इतना है कि बैकग्राउंड में होने वाले फॉलोऑन को देखना पसंद करते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने कीवी टीम को पहली पारी में 62 रनों के मामूली स्कोर पर आउट करने के बाद फॉलोऑन नहीं देने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन का स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने इस समय अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 325 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई। मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेली। कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए सभी 10 विकेट अपने नाम किये। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में ऐसा करने वाले वह वर्ल्ड के तीसरे गेंदबाज बन गए। एजाज पटेल के लिए यह खास उपलब्धि है और उनका जन्म भी मुंबई में ही हुआ है।