भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग काफी सुर्खियों में रही। आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर नितिन मेनन खासतौर पर अपने गलत फैसलों की वजह से सुर्खियों में रहे।
दरअसल रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विल यंग के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों द्वारा विकेटों के पीछे कैच आउट की जोरदार अपील की गई। सब्सीट्यूट कीपर के एस भरत ने बेहतरीन तरीके से कैच को पकड़ा लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रिव्यू ले लिया और रिव्यू में विल यंग साफ आउट दिखे क्योंकि गेंद उनके बल्ले से लगी थी और नितिन मेनन को अपना फैसला बदलना पड़ा।
इसके बाद एक और बल्लेबाज टॉम लैथम को भी नितिन मेनन ने पगबाधा आउट नहीं दिया और इसी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
ट्विटर पर उनकी खराब अंपायरिंग को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ फैंस ने उन्हें ड्रॉप करने की मांग की तो कुछ ने कहा कि विराट कोहली अगर मैदान में होते तो मजा आता। कोहली इससे पहले भी मैदान में नितिन मेनन से बहस करते हुए देखे गए हैं। आइए जानते हैं ट्विटर पर किसने क्या कहा ?