न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लगभग दो सेशन तक कीवी ओपनर बल्लेबाज आउट नहीं हुए और भारतीय गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए। टॉम लैथम और विल यंग ने दिन का खेल समाप्त होने तक 129 रन बनाए। विल यंग 75 रन बनाकर क्रीज पर रहे। टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम की पहली पारी 345 रन पर सिमटी। श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। कीवी टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(विल यंग और टॉम लैथम को भारत में 100 रन की साझेदारी करने वाली पहली मेहमान ओपनिंग जोड़ी बनने पर बधाई, इससे पहले 2016 में कीटन जेनिंग्स और एलिस्टेयर कुक ने ऐसा किया था)
(3 बार भारतीय अंपायर टॉम लैथम को आउट देते हैं और वह DRS का उपयोग करके जीवित रहते हैं...... भारत 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है)
(टॉम लैथम न्यूजीलैंड के स्टीव स्मिथ हैं)
(टॉम लैथम अंडररेटेड टेस्ट ओपनर हैं)
(जिस तरह से विल यंग और टॉम लैथम ने भारत के घरेलू हालात में दुनिया के कुछ शीर्ष स्पिनरों के खिलाफ अपनी रक्षात्मक तकनीकों का समर्थन किया है, वह सम्मान की बात है)
(टॉम लैथम और विल यंग की ओपनिंग पार्टनरशिप उत्कृष्ट रही है)