कानपुर टेस्ट मैच के पांचवें दिन के अंतिम आधे घंटे में काफी कुछ देखने को मिला। भारतीय टीम को अंतिम विकेट के लिए मेहनत करनी पड़ी और विकेट भी नहीं मिला। कीवी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल अंतिम विकेट के रूप में क्रीज पर खड़े रहे और 52 गेंद खेल गए। इस तरह भारत के लिए मैच जीतने का सपना अधूरा रह गया। रचिन रविन्द्र ने मैच ड्रॉ कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वह आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 91 गेंद खेलकर नाबाद 18 रन बनाए। एजाज पटेल ने अंतिम समय में 23 गेंद खेली। अंतिम विकेट द्वारा न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(युवा बल्लेबाज रचिन रविन्द्र को सलाम)
(भारत को जीत से रोकने के लिए कीवी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल ने 52 गेंद खेली, कानपुर टेस्ट ड्रॉ और अंतिम आधे घंटे में कुछ तनावपूर्ण पल देखने को मिले)
(रविन्द्र और पटेल भारत के रविन्द्र और पटेल के सामने सर्वाइव करने में सफल रहे)
(अक्षर और जडेजा अंतिम विकेट लेने में विफल रहे, पटेल और रविन्द्र ने न्यूजीलैंड के लिए ड्रॉ कराया)
(बेहतरीन खेल रचिन रविन्द्र, आप नाम के अनुसार खेले)
(रचिन रविन्द्र ने भारत से सहज जीत छीन ली)
(अंत में रविन्द्र बनाम रविन्द्र हो गया)
(मैं 500 रूपये की शर्त हारने वाला था लेकिन रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल ने मुझे बचा लिया)