कानपुर टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए दिलचस्प बन गया है। चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की स्थिति खराब हो गई थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा ने भारतीय टीम को पूरा सपोर्ट प्रदान किया। 51 रन पर पांचवां और 103 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद रिद्धिमान साहा ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की। गर्दन में चोट के बाद भी साहा ने तकनीक दर्शाई और खराब गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजा। भारत की पारी को उन्होंने 200 के पार पहुंचाया और खुद 61 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर पैर घोषित की और दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम का एक विकेट भी झटका। साहा के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(साहा की उत्कृष्ट पारी, यह उनकी बेस्ट पारी होनी चाहिए)
(रिद्धिमान साहा को सलाम, वह लड़ाकू हैं, कई लोगों ने कहा था कि वह खत्म हो गए हैं लेकिन उन्होंने आज दिखा दिया)
(कल रिद्धिमान साहा को टीम से बाहर करने के लिए ट्रेंड हो रहा था लेकिन आज उन्होंने इस बकवास को बंद करने के लिए बल्ले से जवाब दिया)
(धोनी ने साहा के टेस्ट करियर को खराब किया था)
(साहा के मैदान पर जाने के साथ हमारे पास टीम इंडिया और भरत है)
(टॉप नॉक, बुद्धिमान साहा)
(बीसीसीआई की मास्टरक्लास, बेहतर कीपर को फील्ड पर लाओ और बेहतर बल्लेबाज को बल्लेबाजी में लाओ..साहा ने 130 गेंद बल्लेबाजी की लेकिन 2 ओवर कीपिंग के बाद गर्दन में समस्या हुई)