दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा है कि हर्षल पटेल (Harshal Patel) डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का साथ काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं और इससे भारतीय टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी। हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उससे रॉबिन उथप्पा काफी प्रभावित हैं।
रॉबिन उथप्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हर्षल पटेल के शानदार प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं उसे देखते हुए जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।
हर्षल पटेल और बुमराह का कॉम्बिनेशन काफी खतरनाक होगा - रॉबिन उथप्पा
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा "अगर आप डेथ ओवर्स की बात करें तो निश्चित तौर पर हर्षल पटेल एक जबरदस्त गेंदबाज हैं। बुमराह के साथ मिलकर वो काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। हर्षल पटेल दबाव में भी अपने प्लान को काफी अच्छी तरह से एग्जीक्यूट करते हैं। 19वें ओवर में उन्होंने पहले ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ छक्का खाया और फिर उसके बाद नो बॉल भी किया लेकिन इसके बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की वो काबिलेतारीफ है।"
इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी ने भी कहा था कि हर्षल पटेल और बुमराह की जोड़ी टी20 में काफी खतरनाक साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हर्षल पटेल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले ही मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मिलना काफी बड़ी बात है।