न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर हर्षल पटेल टी20 में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करें तो भारत की टीम काफी बेहतरीन बन सकती है।
हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हर्षल पटेल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले ही मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मिलना काफी बड़ी बात है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान डेनियल विट्टोरी ने हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "टी20 में आखिर के ओवरों में सेटअप करना काफी अहम होता है। जसप्रीत बुमराह के पास तो वो क्षमता है लेकिन अगर हर्षल पटेल भी ऐसा कर पाते हैं तो फिर इससे भारतीय टी20 टीम को एक नया डायनेमिक्स मिल जाएगा।"
डेनियल विट्टोरी ने आगे कहा "आपके पहले छह ओवर ज्यादा अटैकिंग हो सकते हैं। वहीं आपको आखिर में आकर भी अच्छी गेंदबाजी करनी होती है। ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं जो ऐसा कर सकते हैं और अगर बुमराह और हर्षल भारत के लिए एकसाथ खेलें तो फिर उनकी टीम काफी जबरदस्त हो सकती है।"
हर्षल पटेल ने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय टीम में बनाई जगह
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे। हर्षल पटेल ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी की थी। पटेल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी।