"समझ नहीं आ रहा कि न्यूजीलैंड को क्रेडिट दूँ या भारत का दुर्भाग्य था," पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बयान

मैच ड्रॉ होने से भारतीय टीम को निराशा हुई है
मैच ड्रॉ होने से भारतीय टीम को निराशा हुई है

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बयान दिया है। इंजमाम उल हक ने कहा कि मैं यह समझ नहीं पा रहा हूँ कि न्यूजीलैंड को क्रेडिट देना चाहिए या भारतीय टीम दुर्भाग्यशाली रही। इंजमाम उल हक ने कुछ और बातें भी कही हैं।

पूर्व पाक कप्तान का कहना है कि मैं सुनिश्चित नहीं हूँ कि न्यूजीलैंड को क्रेडिट देना चाहिए या भारत को दुर्भाग्यशाली कहा जाना चाहिए। यह कल ही साफ़ हो गया था कि न्यूजीलैंड मैच नहीं जीत सकती। वे 284 रन का स्कोर हासिल करने में सक्षम ही नहीं थे।

इंजमाम ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि इस पिच पर दिन भर बल्लेबाजी करने का क्रेडिट न्यूजीलैंड को देना चाहिए। मैं यह सोचा था कि पांचवें दिन दिन कुछ ऐसा होगा कि अक्षर और जडेजा उन्हें खेलने नहीं देंगे क्योंकि गेंद टर्न करेगी। दूसरी तरह इंडिया के लिए यह निराशाजनक रहा। मैंने नहीं सोचा था कि भारतीय स्पिनरों के सामने पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर पाएगी। भारत को उन्हें ऑल आउट करना चाहिए था। जडेजा ने 4 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मैंने बाकी सभी से भी काफी उम्मीद की थी।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन के अंतिम सेशन में भारतीय टीम जीत के काफी करीब थी। कीवी टीम का अंतिम विकेट आधे घंटे तक खेल गया और मैच बचा लिया। रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और मैच ड्रॉ करा दिया।

भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक जमाया और दूसरी पारी में भी कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें डेब्यू मैच में इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by निरंजन